राहु और केतु इन दोनो को ज्योतिष में छाया ग्रह बताया गय है। कहा जाता है कि जब ये ग्रह अशुभ स्थिति में हों, तो जीवन में अचानक रुकावटें आने लगती हैं। व्यक्ति को मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान झेलना ड़ता है। इतना ही हीं उसके रिश्तों में खटास और कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इन ग्रहों के प्रभाव को शांत करने के लिए कई प्रभावी उपाय बताए गए हैं। इन्हें अपनाने से राहु–केतु के दुष्प्रभाव कम होते हैं और किस्मत का रुका हुआ पहिया दोबारा गति पकड़ने लगता है। आइए जानते हैं कौन से उपाय बताए गए हैं।
राहु और केतु क्यों करते हैं परेशान?
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को अदृश्य छाया ग्रह कहा गया है। जब ये ग्रह जन्म कुंडली में अशुभ स्थिति में होते हैं, तो व्यक्ति को मानसिक तनाव, कार्यों में बाधा, रिश्तों में उतार-चढ़ाव, करियर में रुकावटें और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में सही उपाय अपनाकर इनके प्रभाव को शांत किया जा सकता है।
राहु के ज्योतिष उपाय
- अगर राहु परेशानी दे रहा हो, तो रोजाना माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाना लाभदायक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, माथे पर चंदन का टीका लगाने से मानसिक शांति मिलती है और राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं।
- राहु से जुड़े कष्ट दूर करने के लिए विद्या की देवी मां सरस्वती की उपासना करें। उनके मंत्रों का जप करने से मन स्थिर होता है और राहु का प्रभाव शांत होता है।
- रविवार के दिन भगवान भैरव का दर्शन करने और भैरव मंदिर में ध्वज चढ़ाने से राहु संबंधित परेशानियों में राहत मिलती है।
- ज्योतिष के अनुसार किचन में बैठकर भोजन करना भी राहु दोष कम करने में सहायक होता है।
- घर में ठोस चांदी का हाथी रखने से राहु से जुड़ी बाधाएं कम होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
- राहु की शांति के लिए ससुराल पक्ष से संबंध अच्छे रखना बेहद जरूरी माना जाता है।
केतु के ज्योतिष उपाय
- केतु के कष्टों से राहत पाने के लिए प्रतिदिन शिवलिंग पर काले तिल मिला जल चढ़ाएं और शिव मंत्र का जाप करें।
- केतु मंत्र का जप करें: “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: केतवे नम:” मंत्र का रोज़ जाप करने से केतु के दुष्प्रभाव काफी हद तक कम होते हैं।
- प्रार्थना मंत्र का पाठ करें: “पलाशं पुष्प संकाशं, तं केतुं प्रणमाम्यहम्” मंत्र का दैनिक पाठ भी अत्यंत फलदायी है।
- गणेश जी की पूजा, दूर्वा अर्पित करना और गणेश चालीसा का पाठ करने से केतु के कारण आने वाली समस्याएं दूर होती हैं।
- केतु दोष को शांत करने के लिए मछलियों को चीनी मिले आटे की गोलियां खिलाना शुभ माना गया है।
Author: Madhumita Verma
Anchor Presents news updates and conducts interviews with guests.













