Translate Your Language :

Latest Updates
Shani Ki Dhaiya 2026: अगले साल शनि की ढैय्या से ये 2 राशि वाले रहें सावधान, टूटेगी आफत! Hanuman Ji Katha : स्वयं ही नहीं जानते तो बच्चों को क्या सिखाओगे… जानिए हनुमान जी के कितने हैं पिता tulsi plant vastu tips: तुलसी की पत्तियां तोड़ते समय दिन का जरूर रखें ध्यान, वरना भुगतना पड़ सकता है भारी नुकसान सपने में चावल दिखना शुभ है या अशुभ? जानें इसके खास संकेत Mankameshwar Temple Prayagraj: प्रयागराज का वो मंदिर, जहां श्रीराम ने की थी शिवलिंग की स्थापना, सावन में लगती है भक्तों की भारी भीड़ Premanand Maharaj Childhood : बचपन में किस चीज से स्नेह करते थे प्रेमानंद महाराज, भक्त को दिया ये जवाब Married Katha Vachak: कौन से कथावाचक की हुई है शादी और कौन अविवाहित? जानें क्या करती हैं पत्नियां Bhagavad Gita teachings: भगवत गीता का सोलहवां अध्याय, भगवान कृष्ण ने बताए हैं तीन महापाप, जो इंसान की जिंदगी कर देते हैं बर्बाद… Spiritual advice for good luck: कौन-सा व्रत बदल देगा किस्मत? प्रेमानंद महाराज ने बताया Rahu-Ketu Dosh: लगातार बढ़ रहे संकटों की जड़ हो सकते हैं छाया ग्रह, इन उपायों से मिलेगी राहु-केतु के कष्टों से मुक्ति
Home » ब्लॉग » सपने में चावल दिखना शुभ है या अशुभ? जानें इसके खास संकेत

सपने में चावल दिखना शुभ है या अशुभ? जानें इसके खास संकेत

Facebook
X
WhatsApp

सपने हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं. कभी-कभी देखे गए सपनों को लेकर कई विचार मन में आते हैं. ये सवाल उठते हैं कि सपने का क्या अर्थ है, उसकी विशेषता क्या है? शकुन विज्ञान और स्वप्न व्याख्या विज्ञान ऐसे सपनों के परिणामों के बारे में स्पष्ट भविष्यवाणी करते हैं. ये बातें हमें इतिहास, पौराणिक कथाओं और अनुभव से पहले से ही ज्ञात हैं. कभी-कभी, सपने देखने के तीन दिनों के भीतर ही उसका परिणाम सकारात्मक या नकारात्मक, शुभ या अशुभ हो सकता है. ये कहना है प्रख्यात ज्योतिषी डॉ. बसवराज गुरुजी की. उन्होंने अक्षत यानी चावल के अर्थ के बारे में जानकारी दी है.

उन्होंने कहा कि आज के समय में अक्षत के बिना कोई भी शुभ कार्य संभव नहीं है. हर शुभ कार्य में अक्षत का अपना विशेष महत्व है. यह देखना रोचक है कि स्वप्न में अक्षत देखने का क्या परिणाम होता है. सामान्यतः, यदि स्वप्न में शुभ कार्यों में प्रयुक्त वस्तुएं दिखाई दें, तो इसके शुभ फल मिलते हैं. पान के पत्ते, दीपक, अक्षत, हल्दी, केसर, फूल जैसी शुभ वस्तुएं स्वप्न में दिखाई दें, तो यह शुभ ही होता है, अशुभ नहीं.ज्योतिषाचार्य ने कहा कि अक्षत का प्रयोग मुख्यतः आशीर्वाद देने और विवाह जैसे समारोहों में किया जाता है. हल्दी या केसरिया अक्षत का उपयोग गृह प्रवेश, नामकरण आदि सभी शुभ कार्यों में किया जाता है. राघवेंद्र स्वामी का विशेष अक्षत, मंदिरों और विवाह समारोहों में अर्पित किए जाने वाले अक्षत हमें उसके महत्व की याद दिलाते हैं.

जब सपने में अक्षत दिखाई दें, तो सपने के दिन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है. यदि मंगलवार और शुक्रवार को अक्षत का सपना आता है, तो यह संकेत देता है कि उस परिवार में किसी का विवाह तय होने वाला है. यह वैवाहिक जीवन के लिए शुभ संकेत है. इसके अलावा, यह सपना शुभ घटनाओं, घर में किसी कन्या के आगमन या किसी शुभ वस्तु के आगमन की संभावना भी दर्शाता है.उन्होंने कहा कि ऐसा शुभ सपना आने पर आपको क्या करना चाहिए? यदि आप अपनी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं, तो अपने कुल देवता या अपने प्रिय देवता जैसे शिव की प्रार्थना करें. यदि आप अपने क्षेत्र में किसी मंदिर में जाकर प्रार्थना, पूजा और आराधना करते हैं, तो आपको तुरंत लाभ मिलेगा. दरअसल, सपने में अक्षत देखना एक बहुत ही शुभ संकेत है. यह इस बात का संकेत है कि कुछ बहुत अच्छा होने वाला है. गुरुजी ने सलाह दी है कि यह सपना उस शुभता का पूर्वाभास देता है.

 

Madhumita Verma
Author: Madhumita Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें