Translate Your Language :

Latest Updates
Shiv Ji Maa Parvati Ki Kahani: शिवजी ने मां पार्वती को श्मशान में ले जाकर बताया था मोक्ष पाने का रहस्य Kamika Ekadashi 2025 Date : कब है कामिका एकादशी व्रत, जानिए शुभ मुहर्त और पूजा की विधि Pradosh Vrat 2025: कब है सावन में पहला प्रदोष व्रत ? जानें व्रत की विधि और शुभ मुहूर्त Sawan 2025: सावन के महीने में इन चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन ,जानें क्या है इसकी धार्मिक मान्यता और वैज्ञानिक कारण Ujjain Mahakaleshwar Mandir Ka Itihas: जानिए क्यों इतना फेमस है उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर, क्या है इसके पीछे रहस्य ? Hariyali Teej 2025 Date: सावन में हरियाली तीज कब मनाई जाती है? जानिए महत्व और शुभ मुहूर्त Sawan 2025: सावन में भगवान शिव को अर्पित करें ये 5 फूल, भगवान शिव होंगे प्रसन्न Sawan ke Daan : सावन मास में करें इस एक चीज का दान, भोलेनाथ देंगे लाख गुना फल, आर्थिक परेशानियां भी होंगी दूर Sawan 2025: सावन में शिवलिंग पर चढ़ाने के लिए ऐसे बेलपत्र होने चाहिए ,जिससे आपकी पूरी हो जाए हर मनोकामना Shaniwar Ke Upay : सावन के पहले शनिवार, सुबह शिवलिंग पर कर लें ये 5 काम, नहीं बिगाड़ पाएंगे आपका कुछ
Home » पूजा विधि » Shaniwar Ke Upay : सावन के पहले शनिवार, सुबह शिवलिंग पर कर लें ये 5 काम, नहीं बिगाड़ पाएंगे आपका कुछ

Shaniwar Ke Upay : सावन के पहले शनिवार, सुबह शिवलिंग पर कर लें ये 5 काम, नहीं बिगाड़ पाएंगे आपका कुछ

Shaniwar Ke Upay
Facebook
X
WhatsApp

Shaniwar Ke Upay : सावन मास में सोमवार ही नहीं शनिवार का दिन विशेष फलदायक माना गया है, क्योंकि यह दिन भगवान शिव और शनिदेव दोनों की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम अवसर होता है। सावन के पहले शनिवार को श्रद्धापूर्वक नियमों के साथ आप शिवजी को प्रसन्‍न करने के लिए कुछ उत्तम उपाय करेंगे तो इसके फल में आपको शनिदेव की भी कृपा प्राप्‍त होगी। ये उपाय उन लोगों के लिए बहुत ही फलदायी माने जाते हैं जो शनि की साढ़ेसाती की वजह से अपने पारिवारिक जीवन और नौकरी कारोबार में कई प्रकार की समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं। सावन के शनिवार में इन उपायों को करने से शनि के आराध्‍य शिवजी खुद आप पर कृपा बरसाएंगे और आपके जीवन में चल रहे तनाव को काफी हद तक कम कर देंगे। आइए देखते हैं कौन से हैं ये उपाय, जिनको करने से सावन सोमवाार के साथ ही शनिवार भी आपके लिए शुभफलदायी हो जाएगा।

शिवलिंग काले तिल से करें अभिषेक
शनिवार की सुबह शिवलिंग पर काले तिल और जल से अभिषेक करें। शनिवार और शनि ग्रह से काले तिल का गहरा संबंध है। तांबे के लोटे में जल में थोड़े से काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। इससे पाप नाश, शनि दोष निवारण, और धन संबंधित परेशानियों से मुक्ति मिलती है। शनि की साढ़ेसाती दूर करने में यह उपाय बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है।

अपराजिता के फूल का उपाय
सावन के शनिवार को शिवलिंग पर नीला फूल या शमी पत्र चढ़ाने से शनि का अशुभ प्रभाव शांत होता है। यह उपाय उन लोगों के लिए विशेष फलदायक है, जिनकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो। शमी वृक्ष को शास्त्रों में शनि देव का प्रिय वृक्ष माना गया है। शमी पत्र चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा करने से शनि दोष शांत होते हैं और शनि की कृपा प्राप्त होती है। यह उपाय यह न सिर्फ शनि ग्रह की शांति में सहायक है, बल्कि जीवन में चल रहे अचानक कष्टों, मानसिक तनाव, कोर्ट केस, धन हानि, नौकरी में बाधा आदि समस्याओं से राहत दिला सकता है।

सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शिव के समक्ष रखें
शनिवार की सुबह शिवलिंग के पास सरसों के तेल का दीपक जलाना शनि देव को प्रसन्न करने का उपाय है। दीपक शिवलिंग के दाईं ओर रखें और उसी स्‍थान पर बैठकर ऊं शनैश्चराय नमः का 11 या 108 बार जप करें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और रोग-बाधाओं से बचाव होता है। इस उपाय को सूर्यास्‍त के बाद भी करना बहुत प्रभावशाली माना जाता है।

दूध और केसर का उपाय
सावन के शनिवार को सुबह स्नान के बाद शुद्ध गाय के दूध में थोड़ी-सी केसर मिलाएं और इसे शिवलिंग पर मंत्रों के साथ अर्पित करें। यदि दांपत्य जीवन में लगातार कलह, असहमति या अलगाव की स्थिति है, तो यह उपाय शिव-पार्वती की कृपा दिलाता है। यह पति-पत्नी के बीच प्रेम, सौहार्द और समझ को बढ़ाता है। केसर और दूध का मिश्रण लक्ष्मी तत्व को सक्रिय करता है, जिससे धन का प्रवाह और समृद्धि में वृद्धि होती है।

शनिवार को शमी की पूजा का उपाय
सावन मास भगवान शिव की आराधना का सबसे पवित्र समय होता है, वहीं शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। ऐसे में यदि सावन के शनिवार को श्रद्धा और विधि से शमी वृक्ष की पूजा की जाए, तो लोगों को शनि ग्रह की पीड़ा, साढ़ेसाती, ढैय्या, और तमाम बाधाओं से राहत मिलती है। साथ ही भगवान शिव की विशेष कृपा भी प्राप्त होती है। सुबह स्‍नान के बाद शमी पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Shivani Verma
Author: Shivani Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें