Sitamarhi News: हिंदू धर्म में सीतामढ़ी विशेष और पौराणिक स्थानों में से एक है, जिसके तार त्रेता युग से जुड़े हैं. त्रेता युग में माता सीता (Mata Sita) का जन्म पुनौरा में हुआ था. राजा जनक की पुत्री जानकी, माता सीता प्रभु श्री राम की पत्नी हैं. सीता माता को भूमिजा कहा जाता है क्योंकि उनका जन्म धरती माता से हुआ था. मान्यता है जब राजा जनक पुनौरा स्थान पर हल चला रहे थे तो हल जोत तब धरती से माता सीता ता जन्म हुआ था. इसलिए इस स्थान का नाम सीतामढ़ी पड़ा.
वास्तव में सीतामढ़ी बिहार में स्थित है. पुनौरा धाम जहां माता सीता का जन्म हुआ उस स्थान पर जानकी मंदिर बनाने के लिए आधारशिला रखी गई है. राम जन्मभूमि पर श्री राम मंदिर के बाद सीता माता की जन्मभूमि पर जानकी मंदिर का निर्माण किया जाएगा. यह भव्य मंदिर 67 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनेगा.
सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, जिसका भूमि पूजन हो चुका है. सीतामढ़ी के लोगों में हर्ष और उल्लास का माहौल है. इस दिन को राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के बाद पुनौरा में सीता मंदिर बनेगा. श्री राम मंदिर से सीतामढ़ी मंदिर की दूरी लगभग 400 किमी की है. कुछ मान्यताओं के अनुसार माता सीता का जन्म जनकपुर जो इस समय नेपाल में है वहीं हुआ था, जो प्राचीन मिथिला की राजधानी है.













