Pitru Paksha 2025: पितृपक्ष का आरंभ 7 सितंबर से हो चुका है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। यह पूरी अवधि पितरों को याद, पूजा-पाठ, पिंडदान आदि करने की होती है। वहीं, पितृपक्ष को लेकर ऐसा मानना भी है कि इस दौरान शॉपिंग करने से बचना चाहिए। लेकिन बता दें कि इस अवधि में कुछ विशेष दिनों पर खरीदारी करना बहुत शुभ माना जाता है और इससे पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है। जब हम खुश होते हैं, तो हमें देखकर हमारे पूर्वज भी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में पितृपक्ष के दौरान खरीदारी करने में कोई बुराई नहीं है। इससे पितरों का आशीर्वाद मिलता है। लेकिन अगर आपके यहां पितृपक्ष के दौरान शॉपिंग न करने की पारिवारिक मान्यताएं लंबे समय से चली आ रही हैं, तो आप इस दौरान कुछ शुभ तिथियों पर खरीदारी कर सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग में शॉपिंग करना रहेगा शुभ
अगर आपको नया वाहन, आभूषण, वस्त्र आदि खरीदने हैं, तो पितृपक्ष के दौरान 9, 11, 13, 15, 18 और 21 सितंबर का दिन चुन सकते हैं। इन दोनों पर सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में अगर आप खुशी के साथ कोई भी सामान खरीदते हैं, तो आपकी प्रसन्नता को देखकर पितर भी प्रसन्न होंगे। वहीं, इन तिथियों पर शॉपिंग करने से आपको किसी प्रकार का दोष नहीं लगेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिषशास्त्र में एक बहुत शुभ तिथि माना गया है।
अमृत सिद्धि योग में भी कर सकते हैं खरीदारी
यह बेहद शुभ और प्रभावशाली योग होता है। ऐसे में इस दिन कोई भी शुभ काम करने से जातक को कई गुना फल की प्राप्त हो सकती है। 13, 15 और 18 सितंबर को अमृत सिद्धि योग का शुभ संयोग बनेगा। ऐसे में इन तिथियों पर भी आप खरीदारी कर सकते हैं। इस समय सामानों के रेट में गिरावट आने से आपके लिए शॉपिंग करना लाभदायक सिद्धि हो सकता है। इन तारीखों पर आप पूजा-पाठ का आयोजन भी घर में करवा सकते हैं।
रवि योग में खरीदारी करने से शुभ फल होगा प्राप्त
पितृपक्ष के दौरान आप 12 और 13 सितंबर के दिन भी नए वाहन, घर का सामान, कपड़े, आभूषण आदि खरीद सकते हैं। इन दो तिथियों पर रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसे में इन दिनों पर नई चीजें खरीदने से जातक को बेहद शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा, 13 सितंबर को त्रिपुष्कर योग का प्रभावशाली संयोग भी बन रहा है। ऐसे में इस खास तिथि पर शुभ काम करने से आपको तीन गुना फल की प्राप्ति हो सकती है और पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं, 17 सितंबर को इंदिरा एकादशी और 19 तारीख को मासिक शिवरात्रि के साथ-साथ प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है। ऐसे में इन तारीखों पर शॉपिंग करना अत्यंत शुभ रहने वाला है।













