अक्सर लोगों के हाथों से चीजें छूटकर गिर जाती हैं. चीजों का हाथ से गिरना बहुत सामान्य सी बात मानी जाती है, लेकिन सुबह-सुबह किसी जरूर काम से बाहर निकलते समय अगर व्यक्ति के हाथ से कुछ विशेष चीजें छूटकर गिर जाती हैं, तो ऐसा होने को अशुभ संकेत माना जाता है. यह किसी अपशकुन या बड़ी अनहोनी होने की ओर संकेत करता है. ऐसे में सुबह-सुबह इन चीजों के हाथ से गिरते ही सावधान हो जाना चाहिए. आइए जानते हैं कि ये चीजें कौन सी हैं?
दूध
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह-सुबह हाथ से दूध का गिरना शुभ नहीं माना जाता. ज्योतिष शास्त्र में दूध को समृद्धि और प्रचुरता का प्रतीक का समझा जाता है. माना जाता है कि दूध के गिरने से धन, समृद्धि और उन्नति पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में लेन देन और उधार आदि के मामलों में सावधानी बरतनी चाहिए.
नमक
सूबह-सुबह हाथ से नमक का गिर जाना बहुत अशुभ माना जाता है. नमक को स्थिरता और सुख-शांति से संबंधित माना जाता है. हाथ से नमक गिर जाने से वाद-विवाद, गृह क्लेश बढ़ने का खतरा हो सकता है. ऐसे में लोगों को अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए.
आईना
हाथ से आईना यानी दर्पण का गिरना अच्छा संकेत नहीं माना जाता. हाथ से आईना गिरना इस बात का संकेत होता है कि जीवन में टकराव, चिंता और रिश्तों में दरार आ सकती है. कुछ लोक मान्यताओं के अनुसार, आईना टूटकर गिरना शुभ भी माना जाता है. कहा जाता है कि जो बलाएं आने वाली हैं आईना टूटकर उनको अपने ऊपर ले लेता है.
सिंदूर
हाथ से सिंदूर का गिरना अशुभ होता है. सिंदूर सूहाग का प्रतीक बताया जाता है. कहा जाता है कि अगर सुबह-सुबह सिंदूर की डिबिया हाथ से गिर जाए तो ये इस बात की ओर संकेत करता है कि घर-परिवार या सुहाग पर कोई बड़ी विपदा आ सकती है. ऐसे में सावधानी से अपने दैनिक कार्य करने चाहिए.












