क्या आपके घर में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, इन्वर्टर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बार-बार खराब हो जाते हैं? अगर हाँ तो वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में इसे नकारात्मक ऊर्जा और खराब ग्रह दशा के संकेत के तौर पर देखा जाता है। माना जाता है कि बार-बार इलेक्ट्रॉनिक सामान का खराब होना राहु के अशुभ प्रभाव और वास्तु दोष का संकेत हो सकता है। घर में ऊर्जा के असंतुलन का सीधा असर घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर पड़ता है। वास्तु के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अग्नि तत्त्व से जुड़े होते हैं, इसलिए इन्हें सही दिशा में न रखने पर घर के ऊर्जा संतुलन में बाधा आती है। आइए जानते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के बार-बार खराब होने के पीछे क्या वजह है।

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा का वास्तु उपाय
वास्तु शास्त्र में अग्नि तत्व को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जोड़ा गया है। यदि घर में अग्नि तत्व असंतुलित हो जाए, तो शॉर्ट सर्किट, ओवरहीटिंग और उपकरणों के जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। खासतौर पर किचन और ड्राइंग रूम में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक सामान पर इसका प्रभाव अधिक रहता है। अगर घर की दक्षिण-पूर्व दिशा दोषपूर्ण हो तो यह समस्या लगातार बनी रह सकती है। घर में खराब पड़े या इस्तेमाल ना होने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान को लंबे समय तक जमा करके रखना भी वास्तु दोष माना जाता है। इससे घर के सदस्यों की सेहत और आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है।
![]()
घर में राहु दोष का संकेत
राहु को बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़ा ग्रह माना जाता है। अगर कुंडली में राहु अशुभ हो तो घर में इलेक्ट्रॉनिक सामान तेजी से खराब होने लगते हैं। ऐसे में अचानक शॉर्ट सर्किट या बार-बार रिपेयर करने की जरूरत पड़ने लगती है। यह स्थिति धीरे-धीरे मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी का कारण भी बन सकती है। घर में खराब या टूटे हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान का होना राहु दोष का संकेत माना जाता है, जो धन हानि का कारण बनता है।

वास्तु दोष और राहु के अशुभ प्रभाव को दूर करने के उपाय
- घर में पड़ा फ्यूज बल्ब, टूटा चार्जर, खराब मोबाइल और खराब गैजेट तुरंत रिपेयर करवा लें या घर से बाहर निकाल दें। ये घर में वास्तु दोष का कारण माने जाते हैं।2 हफ्ते में एक दिन घर में नमक मिले पानी से पोछा लगाएं। माना जाता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है।
- फ्रिज, माइक्रोवेव, मिक्सर, गीजर, टीवी जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। उत्तर-पूर्व दिशा में अधिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखना आपके िए परेशानी का कारण ब सकते हैं।
- ज्योतिष के अनुसार, राहु को शांत करने के लिए शुक्रवार या शनिवार के दिन काले या सफेद कुत्ते को मीठी रोटी खिलाना शुभ माना जाता है।
- शाम के समय घर के मुख्य दरवाजे के पास सरसों तेल या तिल के तेल का दीपक जलाएं। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है।
Author: Madhumita Verma
Anchor Presents news updates and conducts interviews with guests.













